गढ़वा / रांची :झारखण्ड -छत्तीसगढ़ बॉर्डर समीप गोदरमाना गाँव मे एक पटाखा दुकान मे आग लगने से पांच लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। मृतको मे चार बच्चे एवं एक व्यक्ति शामिल है। जैसे ही पटाखा दुकान मे आग लगी चारो तरफ बम पटाखा फटने की आवाज गूंजने लगी। देखते ही देखते आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया सभी जान बचा कर भागने लगे। इस अगलगी की घटना मे पांच लोग आ गए जिन्हे इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के क्रम मे पांचो की मौत हो गई। इधर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। आसपस के घर के लोग घर छोड़ फरार हो गए थे फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जाँच जारी है पुलिस भी मौके पर पहुंच जाँच मे जुटी हुई है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है।मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
https://x.com/HemantSorenJMM/status/1899015481723625575?t=rXKAJx22HjJDqTM6A9CzGw&s=19











