रांची : पीएलएफआई उग्रवादियों ने रात खरसीदाग ओपी क्षेत्र स्थित एक टाइल्स फैक्ट्री के मुख्य गेट पर फायरिंग की है। यह स्थान तुपुदाना थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर स्थित है। फायरिंग के बाद उग्रवादियों ने घटना स्थल पर पर्चा भी छोड़ा है। फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दो युवक एक बाइक पर सवार होकर फैक्ट्री के गेट के पास पहुंचे। पीछे बैठे युवक ने गेट पर फायरिंग की और दोनों मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वालों की पहचान कर रही है।
निदेशालय में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन !
रांची :निदेशालय में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना की राज्य स्तरीय समीक्षा की गई। उक्त समीक्षात्मक...











