हजारीबाग : जिले में मोहर्रम जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। भयावह आग की चपेट में आने से लगभग 15 लोग जख्मी हुए हैं।
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तुरांव- पौता गांव की है। बताया जाता है कि मोहर्रम का जुलूस गांव के तरफ से गुजर रही थी। सैकड़ो की संख्या में लोग जुलूस में शामिल थे। कला का प्रदर्शन में आग्नेयास्त्र का प्रयोग किया जा रहा था। आग में डीजल डालने के दौरान आग ने विकराल रूप ले लिया और स्थिति अनियंत्रित हो गई। इस बड़ी दुर्घटना के चपेट में लगभग 15 लोग आ गए, जिसमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल है।
बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है !
देवघर : श्रावणी मेले की शुरुआत से पहले ही बाबा बैद्यनाथ धा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी...