रांची : न्यायामूर्ति-सह-कार्यपालक अध्यक्ष झालसा सुजीत नारायण प्रसाद के निर्देश पर माननीय न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची अनिल कुमार मिश्रा-1 के मार्गदशन में डालसा सचिव ने स्वयं एक 10 वर्षीय बच्ची को रिनपास अस्पताल में बेहतर ईलाज तथा दवा मुहैया कराया है।
ज्ञात हो कि आज 29.01.2026 को डालसा सचिव को कार्यरत पीएलवी भारती शाहदेव ने दूरभाष के माध्यम से सूचना दिया कि एक दस वर्षीय बच्ची, जिसका माता-पिता रिनपास के बाहर छोड़कर रात्रि के 11 बजे कहीं भाग गये है। उक्त सूचना मिलने के पश्चात, डालसा सचिव राकेश रौशन, न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा-1 के निर्देश पर त्वरित कार्यवाई करते हुए तत्काल दो पीएलवी भारती शाहदेव एंव दीपक मुंडा को बच्ची के देखरेख के लिए नियुक्त किये तथा धर्मशाला के गार्ड को बच्ची को सुरक्षित धर्मशाला में रखने का निर्देश भी दिये। तत्पश्चात, सुबह में चाईल्ड हेल्पलाईन के टीम को दूरभाष के माध्यम से चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर एवं डीसीपीओ एवं सीडब्ल्यूसी को सूचना देकर रिनपास बुलाया गया एवं ओपीडी में बच्ची का तत्काल ईलाज करवाकर एवं व्यवहार न्यायालय के एम्बूलेंश के द्वारा तथा चाईल्ड हेल्पलाईन के सदस्यों के साथ बच्ची को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं बच्ची को तत्काल सुरक्षित स्थान पर शेल्टर करने हेतु सीडब्ल्यूसी को निर्देश भी दिया गया।
यह भी ज्ञात हो कि आगे डालसा सचिव ने निदेशक रिनपास से मुलाकात की एवं उनसे निवेदन किया कि अगर कोई भी सीसीटीवी फूटेज, जिन्होंने बच्ची को छोड़ा है, उनसे संबंधित मिले, तो डालसा कार्यालय को सूचित करें एवं इसके अलावा डालसा सचिव ने कांके थाना प्रभारी को भी मामले की विधिवत जानकारी दी तथा वहां उपस्थित सभी लोगों को डालसा सचिव ने बताया कि अगर इस तरह के कोई भी बच्चे की जानकारी मिले, तो नालसा हेल्पलाईन नम्बर 15100 पर सूचना दे सकते है या फिर डालसा कार्यालय में सीधे सम्पर्क कर सकते है।
डालसा सचिव ने यह भी बताया कि अभी वर्तमान में बच्ची की देखरेख एवं उचित ईलाज तथा दवा संबंधी कार्य किये जा रहे है, जैसे ही बच्ची के माता-पिता की जानकारी होगी, तो शीघ्र ही आगे की कार्यवाई तथा मदद की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में बच्ची के माता-पिता को ढूंढने हेतु कांके थाना प्रभारी को भी सूचित किया गया है।
एनएच-522 पर कोयले से लदा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया !
हजारीबाग : जिले के एनएच-522 पर टाटीझरिया में गुरुवार को कोयले से लदा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया, जिससे...












