लोहरदगा : जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित भक्सो गांव में दादी और पोते की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान 16 वर्षीय रितेश उरांव और उसकी दादी बरिया उरांव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रितेश की हत्या टांगी से गला काटकर की गई, जबकि उसकी दादी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। यह दोहरा हत्याकांड बुधवार देर रात का बताया जा रहा है। घटना के वक्त घर के अन्य सदस्य पास के कमरों में सो रहे थे, लेकिन उन्हें इस वारदात की भनक तक नहीं लगी।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लोहरदगा भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। गांव में भय और आक्रोश का माहौल है।
उपसभापति राज्यसभा हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल की मुक्तकंठ से सराहना की !
जमशेदपुर :. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल के सफल आयोजन पर आयोजन समिति को पत्र लिखकर हार्दिक...











