लोहरदगा :
लोहरदगा चंदवा मुख्य पथ पर बीते रात्रि करीब 1:00 बजे कैमो के समीप गुप्ता यात्री बस और बाक्साइट ट्रक में जोरदार भिड़ंत, सूत्रों के मुताबिक यात्री बस में सवार दर्जनों यात्री को लगी है गहरी चोट, चौकीदार समसुल अंसारी और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज हेतु पहुंचाया गया सदर अस्पताल लोहरदगा
पलामू पुलिस और एसपी रीष्मा रमेशन का मानवीय चेहरा !
पलामू: जिला पुलिस और पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और मानवता का परिचय दिया...