झारखंड : झारखंड में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे आपराधिक मामले में एक और नया मामला कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड तिलैया डैम ओपी क्षेत्र का है। एक परिवार के दो सदस्यों का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। जानकारी के अनुसार नाना व नाती के अपहरण को उनके रिश्तेदारों ने ही अंजाम दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके रिश्तेदार ने उन्हें जबरदस्ती पिकअप वैन में डाला, इसके साथ ही उनके साथ भरे बाजार में मारपीट की गई। इसके बाद उन्हें बिठाकर कहीं ले गए।
घटना की सूचना पुलिस तक पहुंचते ही पुलिस हरकत में आई तथा फौरन घटना की जांच कर छानबीन शुरू कर दी गई है।