राँची
कार्तिक उरांव फ्लाईओवर (सिरमटोली) पर बाइक से स्टंट करने वाले युवक की पहचान हुई।कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर बाइक बरामद कर लिया है।लेकिन युवक फरार है।युवक की तलाश जारी है।फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार और स्टंट करने वाले बाइक को खिजुरटोला,बूटी सदर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया।बाइक जब्त कर सदर थाना में रख दिया गया है। बाईक चलाने वाले का नाम हंटर उर्फ राइडर उर्फ कासिफ पिता हजरत सा.खिजुरटोली,थाना- सदर, जिला-राँची है।बाइक को दूसरे के घर में छिपाकर रखा हुआ था।
कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर झारखंड के सभी मनरेगा बचाओ संग्राम की लड़ाई की आगाज कर दी !
रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर झारखंड के सभी जिलों में संवाददाता सम्मेलन के साथ मनरेगा बचाओ...












