रांची :झारखंड के बड़कागांव पूर्व कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के पीए संजीत प्रसाद समेत रांची हजारीबाग लगभग 8 ठिकानों पर ईडी के छापामारी जारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ मामला , पूर्ण में भी ईडी के द्वारा पूर्व विधायक अंबा प्रसाद पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र प्रसाद से ईडी के अधिकारी पूछ-ताछ ईडी ऑफिस में बुलाकर पूछताछ किया था ,उसे समय भी ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ही कई ठिकानों पर छापामारी की थी .सूत्रों के अनुसार, एक टीम रांची के किशोरगंज इलाके में अंबा प्रसाद के करीबी के आवास पर पहुंची, जबकि दूसरी टीम बड़कागांव और हजारीबाग में मौजूद ठिकानों की तलाशी ले रही है। यह पूरा मामला आर केटीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़ा हुआ है।गौरतलब है कि इससे पहले 18 मार्च 2024 को भी ईडी ने अंबा प्रसाद, उनके पिता योगेंद्र साव और परिजनों के ठिकानों पर छापा मारा था। उस समय हजारीबाग और आसपास के कुल 17 ठिकानों को जांच के दायरे में लिया गया था। उस कार्रवाई में करीब 20 लाख रुपये नकद और कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए थे।यह कार्रवाई हजारीबाग में कीमती लीज जमीन पर अवैध कब्जे के आरोपों की जांच के तहत हुई थी। ईडी ने अंबा प्रसाद और उनके पिता के खिलाफ ईसीआईआर दर्ज कर रखा है। इससे पहले भी एजेंसी रांची, हजारीबाग और मुंबई के कई ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। इसके पूर्वी ईड के अधिकारी नोटिस भेज कर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद उनके पिता योगेंद्र प्रसाद को भी एड कार्यालय में लंबी पूछताछ की थी .
शिक्षण संस्थानों में व्यापक जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्देश !
रांची :उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, राँची, मंजुनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची, चन्दन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज...