जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा जिले से एक और अपराधिक मामला सामने आया है, जहां एक युवक का शव पेड़ से लटका बरामद किया गया। घटना जामताड़ा के लोधारिया जोरिया की है। जहां उस युवक की पहचान पोस्ता पंचायत खारयोडीह निवासी 22 वर्षीय उत्तम हंसदा के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में गहमा गहमी बढ़ गई, जिसके बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। नारायणपुर थाना प्रभारी दिलीप कुमार अपने पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा जांच में पुलिस जुटी हुई है।
परिवार वालों को सूचना मिलते ही उन्होंने आरोप लगाया की उनके बेटे की हत्या की गई है उसने आत्महत्या नहीं की है क्योंकि शव बरामद होने से एक शाम पहले बेटे ने पिता को कॉल कर बाजार में हुए एक्सीडेंट तथा उसके बाद हुए हाथापाई के बारे में भी बताया था और आज बेटे का शव मिला। परिजनों का कहना है ही हत्या को छिपाने के लिए आत्महत्या का रूप दिया गया है।
गुसाए परिजनों ने उचित जांच, आरोपियों को सजा तथा परिवार को उचित मुआवजा मिले इसका मांग की है। जिसके बाद उन्होंने सड़क जाम कर दिया कई घंटों तक सड़क व्यवस्था बिगड़ी हुई रही। लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।
पुलिस ने परिवार वालों को आश्वाशन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है इस साथ ही विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है।