झारखंड : जामताड़ा निवासी योगेन्द्र तिवारी शराब व बालू व्यापारी को इडी द्वारा समन भेजा गया जिसके बाद, वह अपना मुंह ढक कर इडी कार्यलय पहुंचे। योगेन्द्र ने पिछले कुछ सालों से शराब के थोक व्यापार का ठेखा प्राप्त किया है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले मामले की पुछताछ योगेन्द्र तिवारी से होनी थी। इडी के दफ्तर में इनके साथ एक और व्यक्ति भी कार्यालय पहुंचा, जिसके हाथ में तीन बैग थे। वह समान पहुँचाने दफ्तर आया था।
झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ ने इसके विरोध में आंदोलन करने की घोषणा की !
राँची :झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा पीजीटी-टीईटी संवर्ग के पदों को मर्ज करने के फैसले का विरोध तेज हो गया...