झारखंड : जामताड़ा निवासी योगेन्द्र तिवारी शराब व बालू व्यापारी को इडी द्वारा समन भेजा गया जिसके बाद, वह अपना मुंह ढक कर इडी कार्यलय पहुंचे। योगेन्द्र ने पिछले कुछ सालों से शराब के थोक व्यापार का ठेखा प्राप्त किया है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले मामले की पुछताछ योगेन्द्र तिवारी से होनी थी। इडी के दफ्तर में इनके साथ एक और व्यक्ति भी कार्यालय पहुंचा, जिसके हाथ में तीन बैग थे। वह समान पहुँचाने दफ्तर आया था।
झारखंड के मुख्यमंत्री ने सुभाष चंद्र बोस 128 वीं जयंती पर नमन दी श्रद्धांजलि !
रांची : महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 128 वीं जयंती पर आज उन्हें पूरा...