हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, झारखंड के हजारीबाग जिले में पुलिस ने दो तस्करों को तीन किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस चौकन्ने हो गए और 15 माईल के पास चेकिंग शुरू कर दी गई. गुप्त सूचना के अनुसार पटना एनएच रोड में मांडू की तरफ से एक बाइक में कुछ मादक पदार्थ लेकर बिक्री करने के उद्देश्य से हजारीबाग की ओर लेकर आ रहा है। चेकिंग के दौरान कुछ समय के बाद एक बाइक रामगढ माडू की ओर से आते दिखाई दिया। गाड़ी चालक को गाडी रोकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक बाइक लेकर भगाने की कोशिश किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया।
पुलिस जांच से पता चला कि वे बिहार से हजारीबाग अफीम बेचने के लिए ले जा रहे थे, उन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्करों में अनिल कुमार यादव, मिकु कुमार यादव शामिल है। इनके पास से तीन किलो अफीम, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।