रामगढ़ :झारखंड रामगढ़ जिले के मांडू कुजू क्षेत्र में हाथियों द्वारा मचाया गया उत्पात तांडव में छह लोगों की मौत के बाद वनविभाग की टीम ने कसी कमर,ओर इस बीच रामगढ़ कुजू वन क्षेत्र के टीम द्वारा चलाई जा रही रेस्क्यू ऑपरेशन में आज हजारीबाग से 14 सदस्य लोग रामगढ़ मांडू कुजू रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल होने रामगढ़ पहुंचे हैं, रामगढ़ कुजू रेंजर बटेश्वर पासवान ने बताया कि पिछले चार दिनों से वन विभाग की टीम द्वारा लगातार हाथियों को भगाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन हाथियों का झुंड चार भागों में बंट चुका है जिस कारण एक साथ खदेड़ने में थोड़ा समस्या उत्पन्न हो रहा है, लेकिन इस बीच हमारे टीम द्वारा आधा से ज्यादा हाथियों को बोकारो जंगल की ओर खदेड़ कर भगा दिया गया है, रेस्क्यू ऑपरेशन टीम रात भर आग का गोला मशाल और स्प्रे मशाल सहित अन्य सामान हमलोग द्वारा प्रयोग किया जा रहा, लगातार रात में हाथियों से सामना हो रहा है जिसे स्प्रे मशाल,गोला मशाल का प्रयोग कर बोकारो जंगल की ओर खदेड़ा गया है, हाथियों का झुंड अलग-अलग बट जाने के कारण पूरी तरह सफलता नहीं मिल पा रहा है,
इस रेस्क्यू टीम में दो दर्जन लोग शामिल हैं और छह से सात चार पहिया वाहन से जंगल भ्रमण किया जा रहा है। रेस्क्यू टीम का भोजन एक साथ मिलकर बनाया जाता है और वापस जंगल की ओर भोजन की जा रही है ताकि आम जनता सुरक्षित रहे फिर कोई बड़ी दुर्घटना नाहो। इसी तहत वनविभाग की टीम हजारीबाग से शामिल होने आए 14 सदस्यों को अपने साथ रेस्क्यू के लिए रवाना हुए,
ताकि वन विभाग की टीमें हाथियों के झुंड को आबादी वाले इलाकों से दूर घने जंगलों में वापस खदेड़ने रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें।
मनरेगा को खत्म करके ग्रामीण जनता के रोजगार की गारंटी छिनी !
रांची : मोदी सरकार ने लोगों का रोजगार छिना, मनरेगा को खत्म करके ग्रामीण जनता के रोजगार की गारंटी छिनी...











