गिरिडीह : जिले में लगातार बढ़ रहे बाइक चोरी के मामले में गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मिली सूचना के आधार पर जांच अभियान शुरू किया, जिसमें पुलिस ने बगोदर–सरिया तथा गावां-तिसरी के सघन क्षेत्र से गिरोह के 8 लोगों समेत 10 बाइक जब्त किया।
गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पांच बाइक चोरों में सरिया निवासी कमर राजा, पावापुरी निवासी सुरेश यादव, मेघयानिया निवासी राजेश रविदास, ठाकुरबाड़ी निवासी भूषण कुमार मंडल तथा सरिया चंद्रमारनी निवासी विशाल कुमार पाण्डेय शामिल है जिनके पास से पुलिस ने चार अलग-अलग कंपनी की चोरी की बाइक जब्त की है. इसके साथ गावां पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसमें गावां थाना क्षेत्र के कमलेश कुमार यादव, महुवरी निवासी राजा उर्फ़ राजकुमार यादव तथा धनवार निवासी सिकंदर प्रसाद वर्मा के नाम शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की 6 बाइक तथा एक बाइक के खुले पार्ट्स के साथ एसेसिरिज और एक बोरे से अधिक औजार बरामद हुए है।
जिले के कुछ क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी करने का मामला सामने आ रहा था जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाया और सफलता प्राप्त की। इस अभियान में बगोदर – सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम, पुलिस निरीक्षक रामाकांत तिवारी, बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सरिया थाना प्रभारी अनीश पांडेय, बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह, पुअनि संगम पाठक, सअनि जितेंद्र राम समेत कई जवान मौजूद रहे इसके साथ ही गावां थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी में गावां थाना प्रभारी सनी सुप्रभात, पुअनि राहुल कुमार चौबे, चालक झरी महतो, हवलदार मो. नियाजमुद्दीन, प्रवीण कुमार मेहता, रामेश्वर साहू समेत अन्य जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए जांच अभियान को सफल बनाया।