झारखण्ड : झारखण्ड के गिरिडीह जिले में भरे बाज़ार दिनदहाड़े दो बाइक सवारों ने एक महिला के हाथों से साढ़े तीन लाख रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
घटना देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाज़ार की है, जहाँ परसाटाड गाँव के पतरवा टोला निवासी संगीता देवी अपने पति तथा ससुर के साथ पैसे निकालना चतरो स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा पहुंचे, जिसके बाद कुछ सामानों की खरीदारी के लिए चतरो बाजार पहुंचे। जहां ऑटो से उतरते ही पल्सर बाइक से युवा आय तथा महिला के हाथ से पैसों से भरा बैग छीनकर तुरंत ही वहां से फरार हो गए।
महिला द्वारा छीना झपटी में आरोपियों ने उसे धक्का दे दिया जिस कारण महिला सड़क पर गिर गई और वह पैसे ले जाने में सफल रहे। फिलहाल घटना की प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है, देवरी थाना की पुलिस जांच में जुटी हुई है तथा आरोपीयों की तलाश जारी है।