लोहरदगा : जिले में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर उसके शव को घर में ही दफना दिया।
दरअसल, 24 अगस्त 2025 को भंडरा थाना क्षेत्र के भीठा गांव निवासी रघु उरांव उर्फ रघुवीर अपनी पत्नी फूलो उराव के साथ गांव में ही फुटबॉल टूर्नामेंट में गया हुआ था। दोनों साथ में लौट रहे थे कि अचानक उनके बीच कुछ कहासुनी हो गई। घर लौटने के बाद रघु उरांव ने अपनी पत्नी फूलो की हत्या कर दी।
इसके बाद शव को घर में ही दफना दिया। कुछ दिनों तक किसी को कोई खबर नहीं हुई, लेकिन जब दुर्गंध आने लगी तो ग्रामीणों को संदेह हुआ।
जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना भंडरा थाना पुलिस को दी। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, शव की हालत बेहद खराब होने के कारण लोहरदगा में शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। अब शव का पोस्टमार्टम राँची के रिम्स में किया जाएगा। पुलिस ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पलामू पुलिस और एसपी रीष्मा रमेशन का मानवीय चेहरा !
पलामू: जिला पुलिस और पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और मानवता का परिचय दिया...