रांची : झारखंड के ईडी ने साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को समन जारी कर 22 नवंबर को रांची ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। नौशाल आलम को 22 नवंबर को पूछताछ के लिए रांची ऑफिस में हाजिर होने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है की ईडी की जांच में नौशाद आलम को अवैध खनन मामले में गवाह विजय हांसदा को ईडी का विरोधी बनाने में शामिल पाया गया है। यह पूछताछ अहम है साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा के साथ ही प्रेम प्रकाश, बच्चू यादव, पशुपति यादव व कृष्णा साहा ट्रायल फेस कर रहे हैं। पंकज मिश्रा बीते 19 जुलाई 2022 से जेल में बंद है। साजिश का भी खुलासाअवैध खनन मामले में ईडी ने कई लोगों से पूछताछ की है। पूछताछ के मामले में लगातार समन जारी कर रही है और पूछताछ के लिए बुला रही है। इससे पहले ईडी की टीम ने झारखंड की होटवार जेल में छापेमारी की थी और कई अहम सबूत जमा किए। ईडी अफसर के खिलाफ जेल से साजिश रचने की भनक लगते ही ईडी ने होटवार जेल में रेड मारी। पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश द्वारा जेल से साजिश रचने का खुलासा हुआ था। समन जारी होने के बाद लगातार चर्चा का बाजार गर्म है .











