चाईबासा : चाईबासा के “संप्रेक्षण गृह” बाल सुधार गृह से गेट तोड़कर दर्जनो बच्चे फरार हो गए है। बाल बंदियों ने गार्ड और सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान, कई कुर्सियां, सामान और सीसीटीवी कैमरा के तोड़फोड़ किया है।लगभग 20 बच्चों के फरार होने की सूचना मिल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गेट का ताला तोड़कर दर्जनों बच्चे फरार हो गए हैं। इसको लेकर अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा है। घटना के बाद प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, एसडीपीओ बहामन टुटी, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो और सदर सीओ उपेंद्र कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव संप्रेक्षण गृह पहुंचे हैं। प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आई है कि बच्चे शाम को बाल सुधार गृह के अंदर खेल रहे थे। अचानक उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद के बाद कहासुनी हुई, जो थोड़ी देर बाद मारपीट में तब्दील हो गई। इसी तरह, बंदी बच्चों ने पहले जमकर उत्पात मचाया, फिर गेट तोड़कर फरार हो गए।फरार बच्चों के बारे में पुलिस प्रशासन जानकारी ले रही है और छापामारी कर रही है। इस घटना से पुलिस प्रशासनिक हलकों में कोहराम मच गया है। घटना देर शाम की घटना है, वही घटनास्थल पर पहुंचने वाले तमाम अधिकारियो ने दिन भर सरहुल के कार्यक्रम में शिरकत किया। शाम में भी उरांव समाज मेरी टोला में आयोजित सरहुल कार्यक्रम में थे। सरहुल शोभायात्रा, कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे। इसी बीच बाल सुधार गृह, डिमांड होम से दर्जन भर बच्चों द्वारा तोड़फोड़ करने, गार्ड पर हमला करने ,मारपीट करने और फरार होने की सूचना मिली
झारखंड पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो जवान शहीद एक जवान गंभीर रूप से घायल !
पलामू :झारखंड पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो जवान शहीद एक जवान गंभीर रूप से घायल नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ झारखंड...