रांची : बुंडू के गोसांईडीह गाँव के निकट एक अज्ञात वाहन ने ग्रामीण महिला को टक्कर मार दी.32 वर्षीय महिला विमला देवी की हादसे में मौत हो गई. इसके बाद गाँव वालों की क्रोध की कोई सीमा ही नहीं थी, गुस्साए लोगों ने लगभग एक घंटे तक शव के साथ रांची-टाटा NH33 को जाम कर रखा.
जानकारी के अनुसार महिला अकेले ही अपने परिवार का भरन पोषण करती थी, वह मजदूरी कर अपने बीमार पति तथा बच्चों का पेट पालती थी. ग्रामीणों ने बताया पिछले पांच सालों से इसी जगह पर कई सड़क दुर्घटनाए हुई है जिसके बाद ग्रामीणों ने सुरक्षित व्यवस्था की मांग की जिससे घटनाओं को काबू किया जा सके लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यावाही नहीं की गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर हालात को संभालने की कोशिश कर रही थी लेकिन गाँव वाले मुवाज़े की मांग कर रहे थे. पुलिस द्वारा 10 हज़ार रूपये मुआवज़े के तौर पर दिए गए तथा विमला के परिवार को मदद का भरोसा दिलाया. जिसके बाद सड़क जाम हटा और महिला के शव को पोस्ट मार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. लेकिन लोगों की अब भी मांग है कि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रसाशन को जल्द ही कोई कारवाही करनी चाहिए.