बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले में स्थित बलीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर में जमीन विवाद पर हाथापाई के साथ गोलियां चल गई। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पीड़ित जावेद का इलाज बोकारो के सदर अस्पताल में चल रहा है।
विवाद में फायरिंग के साथ चाकू सेबी हमला किया गया जिसने कई लोगों के साथ मारपीट भी की गई जिससे कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की जांच के दौरान उन्हें घटनास्थल से एक खोखा में बरामद हुआ। पूरा मामला जमीन को लेकर था जिसमें पीड़ित सामान मलिक ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसके द्वारा 13 डिसमिल जमीन का एग्रीमेंट कराया गया था। इसी मामले को लेकर अमन राजा और महबूब ने फायरिंग शुरू कर दी इसके बाद धारदार हथियार तथा लाठी डंडे से हमला करना शुरू कर दिया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।