उत्तर प्रदेश : के बलिया से बीजेपी नेता बबन सिंह रघुवंशी का बेहद ही अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हुए इस वीडियो में बीजेपी नेता महिला डांसर के साथ अश्लील हरकत करते हुए देखे जा रहे है। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बबन सिंह रघुवंशी के इस वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है।
बलिया के मुरली छपरा ब्लॉक के रामनगर गांव के रहने वाले बबन सिंह रघुवंशी रसड़ा चीनी मिल के अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जीत चुके है। 1993 विधानसभा चुनाव में बांसडीह से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके है। वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि महिला डांसर नाचते हुए बीजेपी नेता के पैर पर गिर जाती है। इसके बाद बबन सिंह रघुवंशी महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगते है। वहां मौजूद लोग भाजपा नेता को रोकते नहीं, बल्कि तालियां बजाते हैं। पीछे से कुछ लोग हूटिंग कर रहे हैं। बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है। वीडियो के आखिर में भाजपा नेता के सहयोगियों ने महिला डांसर पर पैसे भी बरसाए।लाइव दैनिक इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो पर बब्बन सिंह ने कहा- यह साजिश के तहत मुझे बदनाम करने के लिए बनाया गया है। भाजपा विधायक केतकी सिंह और उनके लोगों ने यह साजिश रची है।बब्बन सिंह ने कहा- मैं एक बारात में शामिल होने बिहार गया था। वहां बीजेपी विधायक केतकी सिंह के पति और उनके लोग भी मौजूद थे। उन्हीं लोगों ने साजिश के तहत फर्जी वीडियो बनाया। मेरी उम्र 70 वर्ष है। मुझे आयुष्मान कार्ड मिला है। मैं ऐसा काम नहीं कर सकता।मैं 1993 में चुनाव लड़ा था। मुझे 22 हजार वोट मिले थे। अब मैं फिर से पार्टी से चुनाव लड़ना चाहता हूं। इसी वजह से मेरे खिलाफ साजिश रची गई। वायरल वीडियो फर्जी है।
बबन सिंह द्वारा वीडियो वायरल करने के आरोप पर केतकी सिंह ने कहा कि बबन सिंह रघुवंशी मेरे पिता की उम्र के हैं। वो मेरे बारे में क्या कह रहे हैं, ये मैं नहीं जानती। मुझे बांसडीह की जनता ने चुना है। मैं विकास के बारे में सोचती हूं।वीडियो में क्या है? ये मैं नहीं जानती, लेकिन वीडियो कोई जबरदस्ती बना नहीं सकता। मेरे पास न इतना समय है, न मैं इतनी खाली हूं कि ये सब करूं। मैं इस तरह की बात का खंडन करती हूं। बबन जी के बारे में सभी लोग जानते हैं। वो क्या बोलते हैं और क्या करते हैं।