बिहार के औरंगाबाद बारुण थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर बनाए गए चेक पोस्ट पर आए दिन दुर्घटना होते रहती है। ऐसी ही दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। यह मामला सोन नदी के किनारे जीटी रोड पर बनाए गए चेकपोस्ट के पास की है। जहां बेलगाम कंटेनर ने ऑटो को रौंद दिया है। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 8 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में दोनों हसपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
बारुण थाना क्षेत्र के सोन पुल के पास स्थित चेक पोस्ट के समीप एक अनियंत्रित कंटेनर ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं 8 अन्य लोग घायल हो गए। घटना स्थल पर ऑटो टूटकर बिखर गया। वहीं उस पर सवार घायल सड़क पर कुचले पड़े थे। हर जगह खून फैला था।घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बारुण पीएचसी में इलाज के ले जाया गया। घायलों को प्राथमिक इलाज बारुण के समुदायीक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। हसपुरा व गोह थाना क्षेत्र से लगभग 30 से 40 लोग अलग अलग ऑटो से रोहतास जिले के डेहरी जा रहे थे। जहां वे डेहरी के सिकरिया में स्थित जेम्स सेंटर में प्रार्थना के लिए जा रहे थे। इसी दौरान एक ऑटो में पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सवार 2 लोगों की तत्काल मौत हो गई। टक्कर मारने वाले कंटेनर कंटेनर का नम्बर HR 47 D 5061 है।मृतकों की पहचान देवकुंड थाना क्षेत्र के हथियारा गांव निवासी 70 वर्षीय राम प्रसाद महतो और अरवल जिले कुर्था निवासी 50 वर्षीय ईसाई पास्टर आनंद कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायलों में औरंगाबाद जिले के हथियारा गांव निवासी जीकेश कुमार, मंजीत कुमार, देवकुंड के सावित्री कुंवर , मनीष कुमार, हसपुरा के रामकेशी देवी,शिवकुमारी देवी, हसपुरा के ही डींडीर गांव निवासी सुमित्रा देवी और ललिता देवी के रूप में पहचान की गयी है।बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण में इलाज कराया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेजा जा रहा है। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है। साथ ही बताया कि कंटेनर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।