पलामू : कार्यक्रम से वापस लौट रहे परिवार को एक अज्ञात कार ने रौंद दिया, जिसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई तथा बाकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया तथा कार चालक घटना के बाद फरार हो गया. मौके की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची इसके साथ ही कार चालक की तालाश जारी है.
कार्यक्रम से वापस लौटे समय हुए घटना के शिकार :
पूरा परिवार सावन के आखरी सोमवारी के कार्यक्रम से घर वापस लौट रहा था तभी यह हादसा हो गया. जिसमें 34 वर्षीय उदल चोरसिया, 30 वर्षीय मधु मेहता, 45 वर्षीय रोहित चोरसिया की मृत्यु हो गई इसके साथ ही एक अब भी लापता है. इसके अलावा बाकि 6 गंभीर रूप से घायल है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम :
पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने कहा आरोपी की तलाश अब भी जारी है तथा हादसे वाली कार जप्त कर ली गई है. पुलिस ने उस कार को घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बरामद किया . इसके साथ ही मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा तथा इसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
सीएम हेमंत सोरेन :
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर शोक जताया तथा प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है. जिला प्रसाशन द्वारा घायलों का इलाज करवाया जा रहा है.