हजारीबाग : जिला अंतर्गत बरही थाना क्षेत्र के रसोईया धमना बाराटोला गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।
एक मकान की छत अचानक गिर गयी, जिसमें दबकर पति और पत्नी की मौत हो गयी, इस हादसे से इलाके में मातम पसर गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रविवार मध्य रात्रि को एक जर्जर मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई। जिससे घर के भीतर सो रहे हबीब अंसारी (उम्र 50 वर्ष) और उनकी पत्नी जुमेरा खातून की मौत मौके पर ही मलबे में दबकर हो गई












