रांची: राजधानी रांची में बालू माफियों का हौसला बुलंद है. दिन प्रतिदिन अवैध बालू की ढुलाई धड़ले से की जा रही है. बालू माफियों का हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अवैध बालू लोड वाहन की खबर कवरेज कर रहे ताजा टीवी के पत्रकार विजय गोप पर हमला कर दिया. हमले के संबंध में पत्रकार विजय गोप ने पिठोरिया थाना में शिकायत की है. थाना में दर्ज अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 2 जून की रात करीब 11 बजे, उन्हें सूचना मिली कि पिठोरिया चौक से रांची जाने वाले रास्ते पर ग्रामीणों ने एक अवैध बालू लदे हाइवा को रोका है. सूचना मिलने के बाद रिपोर्टिंग करने के उद्देश्य से वे अपने एक पत्रकार साथी के साथ मौके पर पहुंचे. जैसे ही वे घटनास्थल पर पहुंचे, वहां मौजूद अवैध बालू माफिया गुलफान (पिता: कलम, ग्राम: हपुवा, जिला: रामगढ़), प्रवीण (निवासी: चटकपूर), सामी अंसारी (निवासी: नगड़ी) और उनके साथ 10-12 अन्य लोगों ने उन्हें घेर लिया. पत्रकार विजय गोप का आरोप है कि बालू माफियाओं ने अशब्दों का प्रयोग करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान उनकी शर्ट फाड़ दी और मोबाइल फोन भी छीन लिया, जिससे वे घटना की रिकॉर्डिंग कर रहे थे.
कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर झारखंड के सभी मनरेगा बचाओ संग्राम की लड़ाई की आगाज कर दी !
रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर झारखंड के सभी जिलों में संवाददाता सम्मेलन के साथ मनरेगा बचाओ...












