रामगढ़ : जिले के करमा परियोजना के करमा खुली खदान में अवैध रूप से कोयला खनन करने के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत हो गई थी।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर करमा परियोजना के पीओ कार्यालय के गेट पर शवों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे, जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ सीसीएल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे और ग्रामीणों से वार्ता की थी। लेकिन कई दौर में चली वार्ता विफल रही थी। रविवार की अहले सुबह प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में सीसीएल प्रबंधन ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. जिसमें सीसीएल प्रबंधन ने सभी मृतकों के परिजनों को एक लाख, 710 हजार रुपये मुआवजा और अंचल प्रशासन के द्वारा 30 हजार रुपये मुआवजा के रूप में देने की सहमति बनी। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि सभी घायलों का इलाज सीसीएल प्रबंधन द्वारा कराया जाएगा। इसके अलावा मृतकों के परिजन के एक-एक सदस्य को आउटसोर्सिंग में रोजगार देने की भी सहमति बनी है। इसके बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन खत्म हुआ।
बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फुल बसिया रेलवे कोयला साइडिंग के पास बीती रात अपराधियों ने एक हाइवा में आग लगा दी !
लातेहार :लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फुल बसिया रेलवे कोयला साइडिंग के पास बीती रात अपराधियों ने एक...