बोकारो : पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय अवैध शराब निर्माण गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, स्प्रीट, वाहन और उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर झारखंड ATS, बिहार मद्य निषेध इकाई एवं चिरा चास थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चिरा चास थाना क्षेत्र के नन्दुआ स्थित गोपाल सिंह के करकट निर्मित मकान में छापामारी की। यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें खुलासा हुआ कि उक्त स्थान पर अवैध रूप से विदेशी शराब का निर्माण और पैकिंग की जा रही थी।
छापामारी के दौरान पुलिस ने कुल 21 कार्टून (504 बोतल) आइकॉनिक व्हाइट, 16 कार्टून (384 बोतल) इम्पीरियल ब्लू, 360 लीटर स्प्रीट, 1563 लीटर तैयार विदेशी शराब, 2 शराब ढक्कन लगाने की मशीनें, सैकड़ों बोतलें, ढक्कन, स्टिकर, 9 मोबाइल फोन, 10 चारपहिया और 3 दोपहिया वाहन जब्त किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ कुमार सिंह, शिवजी गुप्ता, गणेश गोराई, रितेश कुमार सिंह, उत्तम गोराई, संजीव कुमार, रोहित कुमार, बजरंग स्वर्णकार, विकास कुमार, सन्नी कुमार एवं चंदन कुमार सिंह शामिल हैं। इनमें से कई आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी उत्पाद अधिनियम व अन्य धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज हैं।
इस संबंध में चिरा चास थाना कांड संख्या 136/2025, 2 नवम्बर 2025 के तहत धारा 274, 275, 276, 111(2) BNS एवं 47(a)/55 उत्पाद अधिनियम 2015 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक बोकारो ने बताया कि यह कार्रवाई अंतरराज्यीय गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में बड़ी सफलता है। गिरोह के मुख्य सरगना गोपाल सिंह सहित अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
हेमंत सोरेन की कार्यशैली का अनुसरण कर रहे राज्य के भ्रष्ट पुलिस अधिकारी….बाबूलाल मरांडी !
रांची :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य पुलिस कारनामों को उजागर करते हुए मुख्यमंत्री पर...










