जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र स्थित पटमदा प्रखंड के कमलपुर थाना अंतर्गत बनकुंचिया गांव में आम तोड़ने को लेकर 2 सगे भाइयों में विवाद हो गया। इसके बाद दोनों के बीच हुई मारपीट में छोटे भाई की मौत हो गयी है। घटना के बाद मृतक तपन महतो की मां चेपी महतो के बयान पर कमलपुर थाने में बड़े बेटे कांग्रेस महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
मृतक की मां ने पुलिस को दिये अपने बयान बताया है कि दोनों भाइयों में जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इसी बीच दोनों के बीच बगीचे में मौजूद पेड़ में लगे आम तोड़ने को लेकर सोमवार को मारपीट हुई। बड़ा भाई कांग्रेस महतो कहने लगा कि तपन यहां का आम जमशेदपुर ले जाकर बेचना चाहता है। इसी बीच बड़े भाई ने पीछे से तपन के सिर पर लाठी से जोरदार हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची मां को भी उसने पीटा। वहीं कांग्रेस के वार से गंभीर रूप से घायल तपन को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मृतक तपन अपने दोनों बेटों के साथ जमशेदपुर में किराये के मकान में रहता था और वह एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता था, उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार होने के कारण लापता है। मृतक के दोनों बेटे पिता की मौत के बाद अब अकेले हो गये हैं।म
रंगदारी मांगने के आरोपी कुख्यात शूटर शिव शर्मा उर्फ शिवेंद्र को हाईकोर्ट ने बेल दे दी !
राँची : रातू रोड फ्लाइओवर बना रही कंपनी केसीसी बिल्डकॉन से रंगदारी मांगने के आरोपी कुख्यात शूटर शिव शर्मा उर्फ...