रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए . उनके साथ महाधिवक्ता राजीव रंजन भी मौजूद थे . अदालत में सीएम की ओर से 7-7 हजार रुपए के दो बेल बॉन्ड भरे गए, जिसके बाद उन्हें जमानत मिली.रांची कोर्ट सुनवाई से पहले कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीएम को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पड़ा.ईडी की शिकायत में कहा गया है कि जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को 10 समन जारी किए गए थे, लेकिन वे सिर्फ दो बार ही ईडी के समक्ष उपस्थित हुए। इसे समन की अवहेलना माना गया हैं , मामले की अगली सुनवाई अब 12 दिसंबर 2025 को होगी .अदालत की ओर से अंतिम सुनवाई में दिए आदेश में कहा था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 6 दिसंबर हर हाल में एमपी-एमएलए कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत होना होगा ,हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता पालन पर जोर देते हुए कहा था कि समन की अवहेलना की स्थिति में अदालतों की कार्यवाही प्रभावित नहीं होनी चाहिए .सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी ने समन की अवहेलना मामले में सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद दाखिल की गई थी. सीजेएम कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए हेमंत सोरेन को उपस्थित होने का आदेश दिया था, लेकिन वह कई तिथियों पर उपस्थित नहीं हुए थे.बाद में यह मामला एमपी-एमएलए कोर्ट स्थानांतरित कर दिया गया, फिर यहां सीएम ने व्यक्तिगत पेशी से छूट का आग्रह किया.जिसे कोर्ट ने नकारा दिया. जिसके बाद वे हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे. अब हाईकोर्ट ने ही उन्हें हाजिर होने को कहा है
मुख्यमंत्री ने विशेष आर्थिक जोन के रूप में विकसित किए जा रहे औद्योगिक क्षेत्र का किया भ्रमण !
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विशेष आर्थिक जोन के रूप में विकसित किए जा रहे बक्सर जिले के...











