कोडरमा : जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के पूर्णानगर गांव में कुएं में दम घुटने से दो युवकों की मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान बहादुर राणा और सुरेंद्र साव के रूप में हुई है। गुरुवार की रात कुएं में गिरे डीजल पंप को निकालने गये दो युवकों की मौत हो गयी। आशंका जतायी जा रही है कि डीजल रिसाव से बने गैस से दम घुटने से दोनों युवकों की मौत हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक खेत में सिंचाई में इस्तेमाल होने वाले डीजल पंप को निकालने के लिए रस्सी के सहारे 35 फीट गहरे कुएं से उतरे थे।











