जामताड़ा: जामताड़ा पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष जय किशोर मरांडी का बड़ा पुत्र गुलशन मरांडी सकुशल बरामद हो गया है जामताड़ा थाना और पुलिस अधीक्षक जामताड़ा की तत्परता से जय किशोर मरांडी का पुत्र गोड्डा जिला से बरामद कर लिया गया है। इसकी सूचना पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष जयकिशोर मरांडी ने दूरभाष के माध्यम से दिया .
लापता 24 घंटे होने के पश्चात जामताड़ा पुलिस और विभिन्न मीडिया चैनल सोशल मीडिया में खबर वायरल होने के बाद उसे गोड्डा बस स्टैंड में दिन के 12 बजे आस पास देखा गया। गोड्डा बस स्टैंड में दिखने पर बस संचालकों कंडक्टरों के द्वारा उसको पकड़ कर रखा गया। इसके बाद जय किशोर मरांडी को सूचित किया गया। खबर मिलने के तुरंत बाद जय किशोर ने अपने पैतृक गांव से अपने पिताजी को इसकी सूचना दी। जय किशोर मरांडी के पिताजी ने सकुशल जाकर अपने पोते को बरामद कर लिया ,पुत्र के साथ सकुशल बरामद होने के पर उन्होंने जामताड़ा पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथनी जामताड़ा थाना प्रभारी श्री रणजीत सिन्हा जामताड़ा जिले के सभी डिजिटल मीडिया न्यूज़ और हवलदार सिपाहियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने खबर को वायरल किया था। अब जय किशोर मरांडी अपने पैतृक आवास पर अपने पुत्र के साथ एक तस्वीर को साझा किया है .