उत्तर प्रदेश : पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के जिलों के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा बारिश से संबंधित घटनाओं में पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हो गई है। कई स्थानों की बिजली आप परियां ठप हो गई है तथा शहर पानी में डूब गया है। उत्तर प्रदेश की स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य के कुछ जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
बारिश के कारण हुई मौत:
जानकारी के मुताबिक 13 लोगों की मौत अधिक बारिश के कारण हुई जबकि चार की मौत बिजली गिरने से और दो की डूबने से हुई। हरदोई में चार, बाराबंकी में तीन प्रतापगढ़ और कन्नौज में दो-दो और अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर, उन्नाव, संभल, रामपुर और मुजफ्फरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ :
बारिश के कारण शहर में लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सैकड़ो मकान पानी में घुस चुके हैं और लोग चो पर सरल लेने को मजबूर है इलाके में फंसे लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने का निर्देश दिया। आपदा से प्रभावित लोगों को राहत राशि का जल्द से जल्द वितरण करने तथा तथा जल भराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंधन किया जाने का निर्देश दिया। साथ ही फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए ताकि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव :
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के ऊपर निशाना साधते हुए भाजपा सरकार पर स्मार्ट सिटी योजना के नाम पर आए बजट में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश के बाद पैदा हुए हालात ने स्मार्ट सिटी के दावा का पोल खोल दिया है। स्मार्ट सिटी के नाम पर आए बजट में जमकर लूट और भ्रष्टाचार हुई है जिसके कारण लखनऊ समेत अन्य जिलों में हुई बारिश के कारण प्रदेश की हालत खराब हो गई है।
किन-किन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल :
बारिश के कारण लखनऊ काफी प्रभावित हो गया जिसके कारण कई स्कूल बंद कर दिया गए है। पिछले 24 घंटे में 99.9 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। निर्देशानुसार 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। लखीमपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि सभी सरकारी प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार और मंगलवार को आयोजित होने वाली निपुण मूल्यांकन परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
140 भेड़ों की हुई मौत तथा बाढ़ प्रभावित इलाके :
भारी बारिश के कारण उन्नाव में कई स्थानों पर बिजली गिरने से हसनगंज तहसील में 140 भेद की मौत हो गई। बलिया, बाराबंकी, दारू ,फर्रुखाबाद, कासगंज, खीरी, कुशीनगर, मऊ, मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में 10 जिलों की 19 तहसील में बाढ़ से प्रभावित हुई है 173 गांव और 55982 की आबादी प्रभावित हुई है। राहत आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि कुछ जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बाल (एसडीआरएफ) की कई टीम में तैनात की गई है। भोजन के पैकेट और खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है तथा पशुओं का टीकाकरण एवं चिकित्सा शिविर क्रियाशील है।