Ranchi: दिल्ली में यमुना नदी में उफान का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाके तेजी से पानी में डूब रहे हैं. रिंग रोड तक पानी आगया है. कश्मीरी गेट बस अड्डा भी खतरे में है. राजघाट, ITO पुराना किले के इलाके पानी-पानी हो गए हैं.
लाल किले के पीछे के एरिया में पानी घुस गया है पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़कें और रास्ते जलमग्न हैं.