रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट में दायर रिट पिटीशन के फैसले के बाद ही पूछताछ के लिए इडी ऑफिस में हाजिर हो सकते हैं. सीएम की ओर से नौ सितंबर को संबंधित लिखित सूचना इडी ऑफिस को भेजी गयी. सीएम के इस पत्र के बाद ईडी ने आगे की कार्रवाई पर तत्काल कोई फैसला नहीं किया है.ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी अभी न्यायालय में विचाराधीन है. जी-20 समिट में राष्ट्रपति आयोजित भोज में शामिल हुए .
गौरतलब है की ईडी ने जमीन खरीद-बिक्री मामले में मुख्यमंत्री को तीसरा समन भेज कर पूछताछ के लिए नौ सितंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया था. हालांकि, मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर नहीं गये. वह जी-20 समिट में राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में शामिल होने के लिए अपने दिल्ली रवाना हो गये. अपने पिता सांसद शिबू सोरेन भी दिल्ली गये हैं. – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से लिखित सूचना इडी कार्यालय को भेजी गयी .