राँची : जिला प्रशासन राँची यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत नागा बाबा खटाल क्षेत्र में एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
उपायुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, मोटरयान निरीक्षक मुकेश कुमार तथा गोन्दा थाना प्रभारी रवि कुमार के संयुक्त नेतृत्व में की गई। इस दौरान लगभग 170 तीन पहिया सवारी वाहन एवं ई-रिक्शा की जांच की गई, जिनके कागजात जैसे टैक्स, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट तथा ड्राइविंग लाइसेंस की गहनता से समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त, शहरी क्षेत्र में संचालित सिटी बसों की भी जांच की गई।












