चान्हो : प्रखंड के तरंगा में वर्षा होने के कारण निवास करने वाले को बढ़ी परेशानी,
सड़क में नाली के अभाव के वजह बढ़ती है परेशानी इस मुहल्ले के लोगों लगभग पांच वर्षों से जिले के वरीय पदाधिकारी और जनप्रतिधियों के पास सुना रहे अपनी समस्या हर बार आश्वासन की घुट्टी पिला कर टाल दिया जाता है। हद तो तब हो जाती है जब इस क्षेत्र के घरों में पानी घुस जाता है तो इस मुहल्ले में निवास करने वाले चुनाव के समय वोट के ठेकेदार और समाजसेवी मुंह मोड कर अपना रास्ता ही बदल लेते है। तरंगा में नाली निर्माण के लिए वोटबाज के ठेकेदार के चक्कर में कई बार अपना पुस्तैनी राजनीतिक भी परिवर्तन किए पर वोट लेकर और जीत कर नेता अपने वादे से मुकरते चले गए और आज तक समस्या जो का त्यों बना हुआ है
मुख्यमंत्री ने आईपीएस रैंक में प्रोन्नत , बैच पहनाकर किया सम्मानित !
रांची :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य पुलिस सेवा के कई अधिकारियों ने...











