रांची :झारखण्ड विधान सभा रवीन्द्र नाथ महतो अध्यक्ष झारखण्ड विधान सभा ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में सदस्यों व पूर्व सदस्यों को दिये जाने वाले Rail Travel Coupon के मामले को लेकर साउथ ईस्ट रेलवे के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न। बैठक सदस्यों एवं पूर्व सदस्यों को देय सुविधा के तहत RTC का झारखण्ड विधान सभा सचिवालय को विगत एक वर्ष से आपूर्ति नहीं किये जाने से संबंधित थी। इस संबंध में विधान विधानसभा सचिवालय द्वारा दिसम्बर, 2023 को एक करोड़ रूपये का Rail Travel Coupon की मांग की गयी थी, परंतु साउथ ईस्ट रेलवे द्वारा Rail Travel Coupon अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। म अध्यक्ष ने बैठक में रेलवे द्वारा RTC उपलब्ध नहीं कराने को लेकर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करायी। उन्होंने कहा कि इसके चलते सभी सदस्यों एवं पूर्व सदस्यों को रेलवे यात्रा में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।अर्जुन मजुमदार Dy. Chief Commercial Manager, SE Rly ने बैठक में अध्यक्ष ने यह स्पष्ट किया कि कूपन मुद्रण से संबंधित कार्रवाई ली जा चुकी है, 45 दिनों के अंदर सभा सचिवालय को रेलवे कूपन उपलब्ध करा दिया जायेगा। विदित हो कि रेलवे के पदाधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि कमर्शियल जोन के रेलवे मुद्रणालय बंद हो जाने के कारण रेलवे कूपन मुद्रण में विलम्ब हो रही है। परंतु वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कूपन का मुद्रण कराये जाने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। बैठक में अनिल कुमार सिंह, आरक्षण पर्यवेक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। रवीन्द्र नाथ महतो अध्यक्ष ने झारखण्ड विधान सभा की वेवसाईट में आये तकनीकी समस्या को लेकर एन०आई०सी० एवं जैप आई०टी० के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधान सभा के वेवसाईट में आये तकनीकी समस्या का अतिशीघ्र निदान करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।
बजरंग दल के कार्यकर्ता समाजसेवा केलिए समर्पित….आदित्य साहू !
रांची :झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू ने आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रजरप्पा में मां...












