हजारीबाग : वाणिज्य कर प्रमंडलीय मुख्यालय के नव निर्मित भवन का भव्य उद्घाटन झारखंड सरकार के वित्त मंत्री महोदय द्वारा किया गया। इस अवसर पर हजारीबाग सांसद श्री मनीष जयसवाल, वाणिज्य-कर आयुक्त अमित कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा, यह मेरे लिए अत्यंत सुखद क्षण है कि आज मैं इस नव निर्मित भवन के उद्घाटन अवसर पर आप सभी के बीच उपस्थित हूं। यह दिन और भी खास है हम बुध पूर्णिमा भी मना रहे हैं। ऐसे पावन अवसर पर इस भवन का उद्घाटन करना अत्यंत शुभ संकेत है। यह भवन स्थानीय प्रशासन और व्यापारिक समुदाय के लिए बड़ी सुविधा का माध्यम बनेगा। इस भवन की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हजारीबाग प्रमंडल कर संग्रहण के मामले में पूरे राज्य में अग्रणी रहेगा।