रांची- कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी-सह-विक्रय का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य उन महिलाओं की प्रेरणादायक यात्रा का जश्न मनाना था, जिन्होंने एसएचजी के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति सशक्त बनाई और सामाजिक प्रगति में योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में कोयला मंत्रालय, भारत सरकार की अपर सचिव सुश्री रुपिंदर बरार , कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (एचआर) विनय रंजन, विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के निदेशकगण और सीएमडी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पद्मश्री चामी मुर्मू, जो झारखंड की प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं “लेडी टार्जन” के नाम से जानी जाती हैं, ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सीसीएल के सीएमडी, निदशेक मंडली एवं सीवीओ भी मंच पर मौजूद रहे।
सीएसआर परियोजनाओं का उद्घाटन सीसीएल की सामुदायिक सेवा प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, सुश्री रुपिंदर बरार ने दो महत्वपूर्ण सीएसआर परियोजनाओं – शांति सदन वार्ड और आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन किया।
प्रदर्शनी-सह-विक्रय का आयोजन
इस कार्यक्रम में 10 गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने भाग लिया और अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की। विभिन्न समूहों ने अपने विशिष्ट उत्पादों के साथ स्टॉल लगाए:
• जन सहभागी विकास केंद्र : जूट उत्पाद
• झारक्राफ्ट : हस्तशिल्प एवं एप्लिक कार्य
• मार्सल प्राथमिक बुनकर सोसायटी : प्राकृतिक रंगों से बने हथकरघा वस्त्र
• *स्तंभ:* परंपरागत सोहराई पेंटिंग
• *अमर जागृति केंद्र:* डोकरा, सुजनी, बांस शिल्प और लाइव लाख चूड़ी निर्माण
• *युवा:* मशरूम आधारित व्यंजन एवं पोल्ट्री उत्पाद
• *जन ज्योति एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट* : परिधान
• *मानव कल्याण वेलफेयर सोसायटी* : महिलाओं द्वारा संचालित ड्रोन संचालन एवं प्रदर्शन
• *बीएआईएफ:* आईसीडीएस परियोजना प्रदर्शनी
*स्वादिष्ट क्षेत्रीय व्यंजन* : स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने क्षेत्रीय व्यंजनों के स्टॉल लगाए, जिससे आगंतुकों को झारखंड की पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजनों का अनुभव मिला।
महिला सशक्तिकरण को समर्पित आयोजन: यह कार्यक्रम उन महिलाओं की सफलता का उत्सव था, जिन्होंने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भरता हासिल की और समाज में अपनी पहचान बनाई। सीसीएल की सीएसआर पहल महिला-केंद्रित कार्यक्रमों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो उद्यमिता, कौशल विकास और आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देते हैं।
साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर सीसीएल परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर दिया गया। इस अवसर पर मेडिका अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा कैंसर जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सीसीएल की महिला कर्मचारियों और आस-पास की महिलाओं ने भाग लिया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने महिलाओं को कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों, रोकथाम और समय पर जांच के महत्व की जानकारी दी। यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें निःशुल्क जांच की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई, जिससे वे स्वस्थ और सशक्त रह सकें।
ज्ञात हो कि सीसीएल , सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह के नेतृत्व में न केवल कोयला उत्पादन कर देश की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहा है वरन कला, महिला सशक्तिकरण, खेल, स्वास्थ्य इत्यादि क्षेत्रों में नवीन पहलों की शुरुआत कर नए आयाम को छू रहा है। यह प्रदर्शनी महिला सशक्तिकरण पहल की एक कड़ी है।











