सरायकेला: सरायकेला से उकरी 33 केवी लाइन की विद्युत आपूर्ति गुरुवार की सुबह पांच से 11 बजे तक बंद रहेगी. जानकारी वरीय प्रबंधक पवन कुमार मिश्रा ने दी. उक्त लाइन में मेंटेनेंस का काम किया जाना है. इसके कारण 11 केवी जोजो फीडर, 11 केवी उकरी फीडर, 11 केवी कोलाबिरा फीडर तथा 11 केवी सीनी फीडर से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इसके कारण उकरी, सीनी, मोहितपुर, कोलाबिरा, दु- गनी, मुड़िया, नारायणपुर, डोंडो तथा चमारू गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.