राँची: विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के पर्यावरण एवं वन विभाग द्वारा आज राँची स्थित करम टोली तालाब एवं लाइन टैंक क्षेत्र में एक व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान इस वर्ष के वैश्विक विषय “प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें” के अनुरूप आयोजित किया गया।इस अभियान का नेतृत्व श्री राजकुमार, महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष (पर्यावरण) तथा श्री पी.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (वन) ने किया। इस अवसर पर पर्यावरण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे सीसीएल की पर्यावरणीय स्थिरता और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती संगीता (महाप्रबंधक, पर्यावरण), श्री जी. श्रीनिवास (मुख्य प्रबंधक, पर्यावरण), श्री रजत ठाकुर एवं श्रीमती स्वाति सिंह (प्रबंधक, पर्यावरण), श्री जी. विद्या सागर, श्री राजीव कुमार तथा श्री नितेश सिन्हा (उप प्रबंधक, पर्यावरण), श्री शुभम सुयश (सहायक प्रबंधक, पर्यावरण), एवं अन्य कर्मचारियों में श्री इर्फान अली खान, श्री पंचम मुंडा, श्री लक्ष्मण, श्री शहनवाज़ आलम एवं श्रीमती संसुन निशा ने भाग लिया।स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जलाशयों तथा आस-पास के क्षेत्रों से प्लास्टिक एवं अन्य गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे को हटाया गया। इसका उद्देश्य इन जल स्रोतों की पारिस्थितिकीय स्थिति को बहाल करना तथा उनके सौंदर्य को पुनः स्थापित करना रहा।इस अवसर पर श्री राजकुमार ने सभी प्रतिभागियों के सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, “हम सीसीएल में एक स्वच्छ, हरित और प्लास्टिक-मुक्त भविष्य के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं।” वहीं श्री पी.के. सिन्हा ने शहरी जल स्रोतों के संरक्षण पर बल देते हुए नागरिकों में पर्यावरणीय चेतना एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।यह स्वच्छता अभियान न केवल प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक सशक्त पहल है, बल्कि यह सीसीएल द्वारा कोल इंडिया लिमिटेड के अधीन एक उत्तरदायी कॉरपोरेट संस्था के रूप में सतत विकास के प्रति की जा रही प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की 82 वीं जयंती के अवसर पर गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना !
रांची :आज दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का 82 वां जन्म दिवस मना रहे हैं। झारखंड और यहां रहने वाले...












