रांची : राजधानी में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ महीनों से अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठी थी, इतने दिनों के सब्र के बाद उनके सहनशीलता कमज़ोर हो गई. जिसके बाद राज्य के सभी जिलों में कार्य कर रहे स्वयंसेवक संघ मोराबादी मैदान में जमा होने के बाद सभी सीएम आवास को घेरने पहुंचे. 15 हजार से ज्यादा कार्यकर्त्ता घेराव करने पहुंचे थे. प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार व टाउन सीओ तथा बढ़गाई सीओ मौजूद थे.
सुरक्षा के इन्तजाम :
प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किये गए थे जिसमें दो लेयर की बैरिकेडिंग तैयार की गई थी. भीड़ जैसे ही सीएम आवास की ओर बढ़ रही थी, उन्हें मोराबादी टिओपी के पास रोक दिया. दो लेयर वाली बैरिकेडिंग में से एक लेयर को स्वयंसेवकों ने पार कर लिया लेकिन इसके बाद उन्हें वही रोक दिया गया था. सुरक्षा की पूरी तैयारियां की गई थी, वहां वाटर कैनन की गाड़ी भी तैनात थी.
क्यों बैठे थे धरने पर, क्या है उनकी मांगे :
अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर जिसमें पहला संघ की 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से सीएम की वार्ता, दूसरा स्वयंसेवकों की सेवा को स्थाई की जानी चाहिये, तीसरा नियमित मानदेय लागू की जाए, चौथा स्वयंसेवकों का समायोजन हो, तथा पांचवी और आखरी मांग संघ का नाम बदल कर पंचायत सहायक किया जाए. जिसके कारण वे सीएम से वार्ता करने की बात पर अड़े है, उनका कहना है कि अगर प्रशासन 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को नहीं बुलाती है तो आन्दोलन का रूप भयावह तथा और अधिक उग्र हो जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर बैरिकेडिंग और उन्हें रोक कर आन्दोलन समाप्त हो जाएगा तो ऐसा नहीं होने वाला आन्दोलन जारी रहेगा.