झारखंड : बोकारो स्थित बोकारो निवास सभागार में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड की अध्यक्षता में बोकारो रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज के धनबाद एवं बोकारो के वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ रेंज में संगठित आपराधिक गिरोह, अपराध नियंत्रण, विधि-व -व्यवस्था संधारण, अवैध खनन, कोयला तस्करी तथा नक्सलियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियानों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड द्वारा महत्वपूर्ण अपराध शीर्ष यथा- हत्या, डकैती, लूट, चोरी, गृहमैदन, स्नेचिंग, आर्म्स एक्ट, फिरौती के लिए अपहरण, बलात्कार, पोक्सो एक्ट, अवैध खनन एवं संगठित अपराधिक गिरोह द्वारा रंगदारी पर रोक थाम एवं अनुसूचित जाति / जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रतिवेदित कांड तथा उसके निष्पादन पर चर्चा किया गया तथा इस बैठक में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु संगठित आपराधिक गिरोहों के सरगना एवं उसमें शामिल सदस्यों को चिन्हित करते हुए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होने पूर्व से भेजे गए एजेण्डा बिन्दुओं के अनुरूप की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी यथा जमानत पर छूटे अपराधकर्मियों, वर्तमान गतिविधि पर लगातार निगरानी रखते हुए सी०सी०ए० के प्रावधानों के तहत कार्य करने पर विशेष बल दिया। संगठित आपराधिक गिरोह के फरार सदस्यों को हर हाल में गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। अंतरजिला अंतर्राज्यीय आपराधिक गिरोह सदस्यों पर नकेल कसने के लिए क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक को विशेष रूप से निर्देशित किया गया। उन्होंने सक्रिय अपराधकर्मियों के विरुद्ध सी०सी०ए० के तहत किस जिले से कितने प्रस्ताव भेजे गए, कितने अप्रूव हुए एवं कितने पेंडिंग है, की जानकारी ली। वैसे अपराधी जो बार-बार अपराध करते हैं और उन्हें चिन्हित करते हुए उनकी निगरानी एवं उनके विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करने पर जोर दिया गया। उनपर लगातार निगरानी रखने के साथ अपराधियों को आश्रय देने वालों की जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड ने वैसे गैंगस्टरों पर हर समय कार्रवाई करने का निर्देश दिया जो राज्य से बाहर अथवा विदेशों से अपने गिरोहों का संचालन करते हुए भयादोहन कर रहे हैं। जेल से छूटे अपराधकर्मियों का बेल कैन्सिलेशन कराने, स्पीडी ट्रायल कर अपराधियों को सजा दिलाने एवं फरार अपराधकर्मियों के विरूद्ध नियमानुसार पुरस्कार की घोषणा करने का निर्देश दिया।
इस बैठक में जिला के लंबित वारंट कुर्की का त्वरित गति से निष्पादन करने हेतु लगातार समकालीन अभियान चलाकर वारंटियों को गिरफ्तार करने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त इस बैठक में पोक्सो अधिनियम, मानव तस्करी के वैसे कांड जिसमें पीड़ित अभी तक लापता है, के लंबित मामलों, वामपंथी उग्रवाद परिदृश्य की समीक्षा और चल रहे अभियान, उग्रवादियों की चल / अचल संपत्तियों की जाती के प्रस्तावों की स्थिति फरार नक्सली कमांडरों के खिलाफ इनाम घोषणा के प्रस्तावों की स्थिति, पांच वर्ष और दस वर्ष से अधिक अवधि से लंबित मामलों की समीक्षा की गई। पुलिस महानिरीक्षक, अभियान ने बोकारो जिला में सक्रिय नक्सली दस्ता के खिलाफ कारगर अभियान चलाने पर जोर दिया।पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने क्षेत्र के सभी जिलों में अपराध नियंत्रण हेतु की गई कार्रवाई की अद्यतन जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने ड्रग्स (नारकोटिक्स) नेटवर्क एवं अवैध शराब व्यवसाय से जुड़े अपराधकर्मियों का पता करते हुए आखिरी संलिप्त अपराधकर्मी तक पहुँच कर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने, संगठित रूप से किए जाने वाले अवैध उत्खनन (यथा- कोयला, आयरन और बालू एवं पत्थर) पर पूर्णत रोक लगाने एवं उसपर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के द्वारा जिलों के न्यायालय परिसर तथा न्यायाधीशों एवं न्यायिक पदाधिकारियों की व्यक्तिगत सुरक्षा से संबंधित पूर्व में निर्देशित शॉर्ट टर्म प्लान एवं लॉन्ग टर्म प्लान के ससमय क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया । बैठक में उन्होंने क्षेत्रों में लाइट एवं सी०सी०टी०वी० कैमरा अधिष्ठापित करने की बात कही। उन्होंने सभी जिला में समय एवं स्थान बदलकर वाहन चेकिंग कराने तथा बस स्टैण्ड, टैम्पू स्टैण्ड एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों के आस-पास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिए ताकि अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं लगे और छोटे-छोटे अपराधों पर भी लगाम लगाया जा सके। असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के गलत उपयोग को रोकने हेतु इस पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।बैठक में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड ने पुलिस निरीक्षक पलिस उपाधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस उप महानिरीक्षक को एक नियमित पुलिस प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। पुलिस मुख्यालय के द्वारा समय- दिए गए निर्देशों का अक्षरश एवं स समय अनुपालन किए जाने का निर्देश भी दिया। आगामी त्योहारों यथा- दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व पर विधि-व्यवस्था संधारण पर विशेष जोर दिया साथ ही उक्त अवधि में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में अजय कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड के अतिरिक्त मुरारीलाल मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय संजय आनन्दराव लाटकर, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान, प्रिया दुबे, अपर पुलिस महानिदेशक, आधुनिकीकरण सह प्रशिक्षण, मनोज कौशिक, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, अखिलेश झा, पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार अमोल विनुकात होमकर, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, प्रभात कुमार पुलिस महानिरीक्षक, विशेष शाखा, ए० विजया लक्ष्मी, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्मिक, पटेल मयूर कन्हैयालाल, पुलिस उप महानिरीक्षक, बोकारो, डॉ० शम्स तबरेज, पुलिस उप महानिरीक्षक, बजट, संजीव कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद, कार्तिक एस० पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड, रॉची, आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक, बोकारो, तथा क्षेत्र के अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया।