डाल्टनगंज : अपराधियों ने महिला यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया बीबी बच्चों के साथ भी मारपीट की। लूटपाट के दौरान उन्होंने कई यात्रियों को हथियार के बट से सिर पर मारकर घायल कर दिया। पीड़ितों ने बताया कि अपराधियों ने कई यात्रियों के बैग व सामान भी नीचे फेंक दिए। सभी अपराधियों का चेहरा ढका हुआ था. लूटपाट के बाद उन्होंने ट्रेन रुकवाने के लिए यात्रियों से चेन पुलिंग कराया लेकिन ट्रेन नहीं रूक रही थी। सभी के पास हथियार थे. एक अपराधी के पास आधुनिक हथियार था, जबकि एक के पास रायफल था. वहीं 5 अपराधियों के पास कट्टा और बाकि के पास चाकू व अन्य हथियार थे. अपराधियों में एक नाबालिग भी था। बाकि की उम्र करीब 20-25 साल बताई गई है. सभी ग्रामीण भाषा में बात कर रहे थे।
झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ ने इसके विरोध में आंदोलन करने की घोषणा की !
राँची :झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा पीजीटी-टीईटी संवर्ग के पदों को मर्ज करने के फैसले का विरोध तेज हो गया...