रांची :रिम्स को किडनी प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) हेतु सक्षम प्राधिकारी से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। हालांकि, औपचारिक लाइसेंस प्राप्त होना अभी बाकी है, लेकिन इसके बावजूद संस्थान में किडनी ट्रांसप्लांट सुविधा प्रारंभ करने की दिशा में नियोजन एवं तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में निदेशक प्रो (डॉ) राजकुमार की अध्यक्षता में एक प्रारंभिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट की तैयारियों का आकलन किया गया। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक प्रो (डॉ) हीरेन्द्र बिरुआ, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) मनोज कुमार, यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अरशद जमाल, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) अंशु जमवार, सेंट्रल लैब इंचार्ज डॉ अनूपा प्रसाद, सर्जरी विभाग के डॉ अजय कुमार, सोट्टो झारखण्ड नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन उपस्थित रहें|
बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा एवं निर्णय लिए गए:
. समर्पित किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट हेतु क्षेत्र चिह्नित करना, जिसमें ऑपरेशन थिएटर (OT), आईसीयू सुविधा तथा डायलिसिस की व्यवस्था हो।
. किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट हेतु समर्पित टीम का गठन किया जाएगा, जिसमें चिकित्सकों के साथ-साथ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ को चिन्हित किया जाएगा।
. ट्रांसप्लांट हेतु आवश्यक उपकरणों की खरीद की जाएगी, जिनमें से कुछ उपकरणों की निविदा प्रक्रिया पहले से चल रही है तथा शेष की खरीद शीघ्र की जाएगी।
. किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट से जुड़े सभी टीम सदस्यों की भूमिका एवं लक्ष्य स्पष्ट रूप से निर्धारित किए जाएंगे।
प्रारंभिक कुछ किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बाहरी विशेषज्ञों की सेवाएँ ली जाएँगी।
. आवश्यक जाँचों, दवाओं एवं इम्यूनोसप्रेसेंट्स (Immunosuppressants) की सूची तैयार कर समयबद्ध खरीद सुनिश्चित की जाएगी।
. किडनी ट्रांसप्लांट से संबंधित सभी जाँच
यूनाइटेड किंगडम दौरे के दौरान प्रमुख संस्थानों और विशेषज्ञ समूहों के साथ बैठक
यूके/रांची :झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार के नेतृत्व में झारखंड प्रतिनिधिमंडल ने यूनाइटेड किंगडम दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर...












