पलामू :जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह कोसियारा और मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान गढ़वा जिला के कांडी थाना क्षेत्र के बलियारी गांव निवासी 18 वर्षीय जानसु दुबे के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।
घटनास्थल पर बरामद बाइक
युवक का शव डाली गांव के पास रेलवे खंभा संख्या 352/25 S O 4/K VQ के पास मिला। घटनास्थल पर एक बाइक (नंबर- जेएच 03 ए 5755) भी बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के निर्देश पर एएसआई शेख अमानुल्लाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ की है।
मानसिक रूप से परेशान था युवक।
मृतक के परिजनों ने बताया कि जानसु दुबे कोटा, राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। हालांकि, वह बीते छह महीने से घर पर ही रह रहा था और मानसिक रूप से परेशान था। परिजनों के अनुसार, कुछ दिनों से उसकी स्थिति ज्यादा खराब हो गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।