लोहरदगा ; लोहरदगा-रांची टोरी
रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों का परिचालन मार्च के बाद ही सामान्य रूप से हो सकेगा। कोयल नदी पर बने रेलवे ब्रिज में दरार आने के बाद लोहरदगा से ट्रेनों का परिचालन ठप है। फिलहाल क्षतिग्रस्त पुलिया के मरम्मत जारी है। मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने तकनीकी टीम के साथ रेलवे ब्रिज का निरीक्षण किया। विशेष कोच से लोहरदगा पहुंचकर मिश्रा ने रेल पुल की स्थिति और ट्रेनों के परिचालन को लेकर समीक्षा की।
बालू उठाव से पिलर क्षतिग्रस्त – जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि पुल के आसपास से बड़े पैमाने पर बालू उठाव की वजह से पिलर के फाउंडेशन एक्सपोज हो गये। साथ ही पानी के बहाव से इन्हें क्षति पहुंची है। 15 फरवरी तक सॉइल टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया जायेगा। मरम्मत मार्च के अंत तक पूरी होगी। तब तक राजधानी सहित अन्य एक्सप्रेस रेल गाड़ियां इस रूट पर नहीं चलेगी।
पेसा कानून अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी स्वशासन की आत्मा है, भाजपा की नीयत पर सवाल- केशव महतो कमलेश !
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भाजपा नेता चम्पई सोरेन की प्रेस वार्ता पर...












