रांची : राज्यपाल-सह-झारखण्ड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने आज कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा में आयोजित दीक्षांत समारोह में भारत के संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन कराया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण, प्राध्यापक, उपाधिधारक विद्यार्थी/शोधार्थी, अतिथि एवं जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि हमारा संविधान न केवल विश्व का सबसे विशाल लोकतंत्र है, बल्कि राष्ट्र की प्रगति, सामाजिक न्याय और जनकल्याण का प्रमुख मार्गदर्शक भी है। इसके आदर्शों को अपनाकर ही हम एक सशक्त, समतामूलक और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे संविधान प्रदत्त मूल्यों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व को अपने जीवन व आचरण में आत्मसात करें तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने से संबंधित योजना !
पटना :बिहार राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमलोगों की...












