Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में 8 तल्ला के भवन का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. धुर्वा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में गरीबों के लिए आवासीय कॉलोनी का निर्माण हो रहा है. इसे ‘लाइट हाउस’ नाम दिया गया है. इसी लाइट हाउस के एक भवन का हिस्सा टूटकर गिर गया.
झारखंड की राजधानी रांची में 8 तल्ला के भवन का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. धुर्वा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में गरीबों के लिए आवासीय कॉलोनी का निर्माण हो रहा है. इसे ‘लाइट हाउस’ नाम दिया गया है. इसी लाइट हाउस के एक भवन का हिस्सा टूटकर गिर गया. सोमवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात करीब साढ़े 12 बजे लाइट हाउस का एक हिस्सा अचानक ढह गया. देर रात घटना हुई, इसलिए किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सोमवार को दिन में टूटे हुए हिस्से को हरे कपड़े से पूरी तरह से ढक दिया गया. किसी को निर्माणाधीन कॉलोनी में जाने नहीं दिया जा रहा है. क्रेन की मदद से मलबा हटाने का काम चल रहा है.