Ranchi: फिल्म कहो ना प्यार है’ और ‘गदर’ में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल धोखाधड़ी केस का सामना कर रही हैं. इसी सिलसिले में उन्हें रांची की अदालत में हाजिर होना पड़ा. राहत की बात ये है कि एक्ट्रेस को धोखाधड़ी मामले में जमानत मिल गई है. हालांकि, आज 10 जुलाई को वो कोर्ट में पेश हुई। पूरी खबर पढ़ें?
अमीषा पटेल पर रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने चेक बाउंस होने, धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया था. अमीषा पर आरोप है कि उन्होंने एक फिल्म के प्रमोशन और पब्लिसिटी के लिए रांची के रहने वाले फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह से 2.5 करोड़ रुपये लिए थे. फिल्म पूरी होने के बाद ब्याज समेत पैसे वापस करने थे. लेकिन 2013 में शुरू हुई ये फिल्म पूरी नहीं हो रही थी. लिहाजा अजय सिंह ने अपने पैसे वापस मांग लिए थे. अमीषा पर आरोप है कि उन्होंने अजय कुमार सिंह के पैसे नहीं लौटाए.
अजय कुमार सिंह की वकील विजया लक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल उन्हें जमानत मिल गई है. वहीं, एक्ट्रेस अमीषा पटेल की तरफ से उनके अधिवक्ता जयप्रकाश ने पक्ष रखा. आपको बता दें कि धोखाधड़ी और चेक बाउंस मामले में कई बार अमीषा पटेल के नाम समन जारी हो चुका है, लेकिन वो कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही थीं. बाद में कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था.